Breaking News
POLICE : यातायात पुलिस जशपुर द्वारा एन एच 43 मेंआम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेशतेज रफ्तार कार की चपेट में आया सायकिल सवार, घटना स्थल पर ही हुई मौत, सरगांव पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में, कर रही कार्यवाही,CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,Police : यातायात पुलिस के द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहनों के दस्तावेज की गई जांच,साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर ऑटो चालकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण,,,समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्वाजंलि देने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचें अतिथि,अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,Police mungeli : जिले में पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चला रही जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 3 सो से अधिक लोगों पर 1 लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्यवाही,CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

Chhattisgarh crime: मोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,तीन अन्य आरोपियों को पूर्व में ही कर लिया गया था गिरफ्तार।

धमतरी: पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने हत्या के मामले का खुलासा करने के विशेष निर्देश दिए थे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 17अप्रैल 2022 को ग्राम गोबरा नवापारा के टुमन सतनामी अपने 12-15 साथियो के साथ निरई माता मंदिर मे बकरा पूजन कर पैरी नदी मोहरा पुल के नीचे खाना बना रहे थे कि उसके तीन साथी सोनू सतनामी, गोलू एवं ललित बारले स्कूटी से पन्टोरा गरियाबंद की ओर कुछ सामान लाने गये थे कि मोहेरा पुल के आगे गरियाबंद रोड मे आरोपी ओमप्रकाश कश्यप, सोनू सतनामी के स्कूटी को ठोकर मार दिया जिससे उसका स्कूटी क्षतिग्रस्त होने से ओमप्रकाश से पैसा मांगा पैसा देने से मना करने पर सोनू सतनामी उसका मोबाईल निकाल लिया व पैसा लेकर आने पर मोबाईल वापस करना बताकर मोहेरा पुल के पास खाना बना रहा था उसके 15-20 मिनट बाद आरोपी ओमप्रकाश अपने कुछ साथियो को लेकर मोहेरा पुल के पास आये और मोबाईल वापस करो कहकर उनके साथी सोनू सतनामी को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिसे देखकर मृतक ललित कुमार बारले बीचबचाव करने आया तो उसे भी माँ बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर डंडा से उसके पेट को जोर से मारा जिससे उसके पेट का अतडी फट गया है कि आवेदन जांच पर आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी एवं ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा थाना मगरलोड के विरूद्ध अपराध क्रमांक 118 / 22 धारा 294,323,506, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया कि दिनांक 17.06.2022 को आहत ललित कुमार बारले (बोलवंस) का ईलाज दौरान बालाजी अस्पताल रायपुर मे फौत हो गया कि थाना पंडरी रायपुर से मर्ग डायरी प्राप्त होने उक्त अपराध मे संलग्न कर मृतक ललित कुमार का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर मृत्यु की प्रकृति जानने हेतु क्वेरी कराये डॉक्टर साहब द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किये जाने पर प्रकरण मे धारा 302 भादवि. जोडी गई है।

उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा फरार आरोपी के तत्काल पतासाजी करने हेतु निर्देश दिया गया था।
जिस पर थाना प्रभारी द्वारा फरार आरोपी के पतासाजी के लिए कर
आरोपी ओमप्रकाश कश्यप निवासी मोहेरा को केशकाल से लेकर थानें में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी को हिरासत मे लेकर शिनाख्तगी कार्यवाही कराकर दिनांक 29.01.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण में अन्य 03 आरोपी ठाकुर राम कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, देवनारायण चंद्रवंशी को दिनांक 25.11.2022 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

आरोपी का नाम ओमप्रकाश कश्यप पिता नारायण सिंह कश्यप उम्र 47 साल साकिन मोहेरा थाना मगरलोड जिला धमतरी छ.ग.

CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेश

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,

Rashifal

error: Content is protected !!