ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट सागर को मिला अट्टहास युवा शिखर सम्मान।

 

दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित..अमेरिका सरकार की ख्यातिलब्ध फुलब्राइट फेलोशिप भी पा चुके हैं सागर।

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश में लगातार पिछले 24 वर्षों से कार्टूनिंग की दुनिया में स्थापित बड़े नाम सागर कुमार को दिल्ली के दिल्ली लाइब्रेरी सम्मेलन हाल में देश के अतिप्रतिष्ठित 32 वे अट्टहास युवा शिखर सम्मान से नवाजा गया है। देश के पूर्व रक्षा सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेटरी डॉ योगेंद्र नारायण ने देश के जाने माने कार्टूनिस्ट सागर कुमार को 32 वां युवा अट्टहास शिखर सम्मान और कथाकार बलराम को कथाकार का 32 शिखर सम्मान से पुरस्कृत किया। अनेकों बड़े लेखकों और साहित्यकारों को यह सम्मान दिया जा चुका है मगर श्री सागर कुमार इस प्रतिष्ठित सम्मान की पाने वाले पहले कार्टूनिस्ट है। भारत के प्रसिद्ध कवि अशोक चक्रधर और प्रेम जनमेजय जैसे बड़े लेखक इस सम्मान से नवाजे जा चुके हैं । इस पूरे सम्मान समारोह की नीव में माध्यम साहित्यिक संस्थान के महासचिव और अट्टहास पत्रिका के संपादक अनूप श्रीवास्तव और महासचिव राम किशोर उपाध्याय है। माध्यम साहित्यिक सस्थान दिल्ली के इस गरिमामय सम्मान समारोह की अध्यक्षता कप्तान सिंह ने की। इस अवसर पर देश की प्रसिद्ध कवियित्री सुश्री कीर्ति काले जैसे अनेक बड़े साहित्यकार इस कार्यक्रम के साक्षी रहे।

उल्लेखनीय है सागर कुमार को इस विधा के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी ने दो बार 2012 और 2013 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था। सागर कुमार को 2019-20 में अमेरिका सरकार की ख्यातिलब्ध फुलब्राइट फेलोशिप भी मिल चुकी है जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियाना में रहकर कार्टून पर संक्षिप्त शोध कार्य किया था। इसके अलावा सागरकुमारजापान,ब्राजील,साउथ अफ्रीका और अमेरिका में अपने कार्टून आधारित इनोवेशन को इंटरनेशनल समिट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

नवभारत रायपुर, अग्रदूत, दैनिक भास्कर जैसे समाचार पत्र और संतुलन,माया, दिनमान, शुक्रवार ,प्रथम प्रवक्ता, जैसे कई राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में सागर कुमार अपने कार्टून की धमक से चमकते रहें है ।अमेरिका के बोलोजी डॉट कॉम और देस परदेस डॉट कॉम के माध्यम से दुनिया के कई देशों में फैले इंडियन डायसपोरा में सागर कुमार ने अपने कार्टून के माध्यम से अपने पहचान बनाई है जो कि कबीले तारीफ है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal