जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्शन किया एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को पुष्पगुच्छ मिठाइयां बांटकर उनका अभिनंदन भी किया गया, इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य दुर्गेश कुमार पाठक ने पंडित जवाहर लाल नेहरू छायाचित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित कर किया एवं कार्यक्रम की शुरुवात की।इसके साथ ही विद्यालयी के कर्मचारियों द्वारा ने सभी विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, एवं बच्चों द्वारा बनाये गए क्राफ्ट कला की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य दुर्गेश पाठक ने बाल दिवस के देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू आदर्शों पे चलने हेतु बच्चों को प्रेरित किया एवं नेहरू जी के जीवन के विभिन्न घटनाओ एवं संघर्षो पर अपने विचार रखे। दिव्या ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि चाहे आप कितने भी बड़े क्यों ना हो जाओ हमेशा अपने अंदर के बच्चे को जीवंत रखो , तिग्गा ने माता-पिता की आशाओं को पूरा करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया एवं रश्मि मैडम ने अच्छी कविता पाठ कर विद्यार्थियों में परिश्रम करने का भाव जागृत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रावास अधीक्षिका रानू भगत,शिक्षिका/शिक्षक, दिव्यारानी तिर्की , आशा लकड़ा , संत शोषित तिग्गा ,रश्मि पांडे, मोहम्मद वसीम,अब्दुल आशिक, विल्फ्रेड तिर्की, श्रद्धा मंझनिया ,चंदन कुमार एवं अन्य शामिल रहे । कार्यक्रम में समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं कार्यालयीन स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
