जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : शासकीय माध्यमिक विद्यालय,शासकीय हाई स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य डेनियल लकड़ा के द्वारा विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जीवन परिचय बतलाया गया।
इसके पश्चात शासकीय हाई स्कूल पतराटोली के प्राचार्य एम जी केरकेट्टा के द्वारा विद्यार्थियों को पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के कार्यों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात शासकीय माध्यमिक विद्यालय पतराटोली के प्रधान पाठक पैकरा सर के द्वारा विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इसके पश्चात शासकीय प्राथमिक विद्यालय पतराटोली के प्रधान पाठक बेहरा सर के द्वारा विद्यार्थियों को खेल गतिविधि के बारे में जानकारी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, सुरीली कुर्सी, रस्सा कस्सी,मटका फोड़, बोरा दौड़ एवं स्लो सायकल आदि खेलों का आयोजन किया गया । समस्त खेल गतिविधियों का आयोजन अशोक सिंह, दिगंबर श्रीवास, जहीर अली, व्ही एक्का, चंदन सिंह, हेमंत कुमार दानी, नेपाल पाइक, लक्ष्मी सिंह, शिल्पा मैडम, अनुरंजना मैडम, निरूपा मैडम, ईसा किंडो, जुनस कुजूर, पंखरातियुस एक्का,चितरंजन सिंह और योगेश कुमार धीवर के नेतृत्व में किया गया। सभी विद्यार्थियों ने सभी खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस बाल दिवस के अवसर पर आयोजित फन फेयर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। सभी खेल के दौरान विद्यार्थियों में खेल भावना नजर आई एवं सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।
खेल गतिविधियों के पश्चात सभी खेलों में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं सभी विद्यार्थियों को भोजन कराकर अवकाश प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में यू एस लकडा,आलोक गुप्ता,पैकरा सर,हरिशंकर सोनवानी,धनेश्वर चंद्रा, पतराटोली सरपंच महोदय, समस्त शिक्षको, समस्त भृत्य एवं समस्त रसोइया का भरपूर योगदान रहा।
