जशपुरनगर । नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और जशपुर राजपरिवार के सदस्य शत्रुजंय प्रताप सिंह जूदेव की 11 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर,शहरवासियों ने पुष्प अर्पित कर,श्रद्वाजंलि अर्पित की। शहर के बीएसएनएल आफिस के पास स्थित मैदान में श्रद्वाजंलि सभा और भंडारा का आयोजन किया गया। श्रद्वाजंलि सभा में भारी संख्या में शहरवासी,अपने प्रिय नेता को श्रद्वासुमन अर्पित करने पहुंचे थे। श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए नगरपालिका जशपुर के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि शत्रुजंय प्रताप सिंह जूदेव,जशपुर जिला के युवाओं के धड़कन थे। उन्होनें अपने जीवनकाल में नगरपालिका उपाध्यक्ष रहते हुए,शहर के विकास में अहम योगदान दिया। भाजयुमो के नेता नीतिन राय ने कहा कि शत्रुजंय प्रताप सिंह जूदेव की मिलनसारिता और मृदु व्यवहार,आज भी लोगों की स्मृति पटल में ताजा है। उन्होनें कहा कि सुच्चा बाबा,सदैव हम सबके हृद्य में धड़कते रहेगें। पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित भंडारा में शहर सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल राय,विनोद मिश्रा,ललित सिंह,संजय सिंह,आकाश गुप्ता,राजेश सिन्हा,विदेश मिश्रा,विजय गुप्ता,पार्षद हिमांशु वर्मा,भाजपा के मिडिया प्रभारी फैजान खान,राहुल गुप्ता,रविन्द्र पाठक,सुनिल अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।