रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे दोपहर 12 बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके के विदाई समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद नवा रायपुर में नवनिर्मित सर्किट हाउस भवन और ट्रांजिट हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल दोपहर बाद सर्किट हाउस भवन और ट्रांजिट हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे. नवा रायपुर के सेक्टर 24 में सर्किट हाउस और सेक्टर 30 में करोड़ों की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल भवन का निर्माण किया गया है. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, डॉ शिवकुमार डहरिया समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.