सीएम भूपेश बघेल के पालिटिक्स का नया अंदाज,अब राज्यपाल रमेश बैस को दी बधाई

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों नए अंदाज में नजर आ हैं। राजनीति के खेल में माहिर भूपेश,भारतीय जनता पार्टी पर हमला करने का कोई अवसर नहीं चूकते हैं। भाजपा के आला नेता हमेशा उनके निशाने पर रहें हैं। फिर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या उनके चिर राजनीतिक प्रतिद्वंदी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह। लेकिन बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बघेल राजनीति के कुछ अलग रंग दिखा रहे हैं। मंगलवार को राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से सौजन्य मुलाकात के दौरान साड़ी भेंट कर उन्हें सम्मानित करने के कदम की चर्चा,राजनीतिक हलकों में थमी भी नही थी कि मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा के राज्यपाल रहे रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर बधाई दे कर हलचल तेज कर दी है। हालांकि बुधवार को रायपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से किए गए चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल सुश्री उइके से उनकी मुलाकात को दो सांवैधानिक प्रमुखों की औपचारिक मुलाकात बता चुके हैं। लेकिन,सियासी हलकों में नजर रखने वाले मुख्यमंत्री के इन कदमो को इतना सहज और सरल लेने के लिए शायद ही तैयार हो।

Rashifal