ताजा खबरें

कलेक्टर ने लिया निर्माण एजेंसियों की बैठक,गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए,,

 

जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में पीडब्ल्यूडी, पीएमजेएसवाई और एनएच निर्माण एजेंसी की बैठक लिया। इस अवसर पर बैठक में पीडब्ल्यूडी, पीएमजेएसवाई, एनएच के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न होने पर अवगत कराने कहा तथा यथाशीघ्र अवरोध का निराकरण करते हुए कार्य में प्रगति लाने की बात कही। साथ ही जिन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उनकी निविदा की कार्रवाई पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal