combing patrol : त्योहारों के मद्देनजर एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर बैठाई अपनी पैनी नजर रात भर चली गस्त 300 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की हुई जांच अपराधियों में खौफ,,,

 

मुंगेली : जिले में अपराधों की रोकथाम एवं त्यौहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्येश्य से पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले में कांबिंग गस्त की गई, शनिवार की रात्रि जिला मुख्यालय क्षेत्र के धनी आबादी वाले क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति एवम संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिये वाहनों की सघन चेकिंग कर चेकिंग रजिस्टर में इंद्राज किया गया साथ ही निगरानीशुदा बदमाश, फरार वारंटी, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की चैकिंग भी की गई।

इसी प्रकार जिले में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा भी अपने हमराह पुलिस बल के साथ रात्रि में अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त की गई। गश्त के दौरान जिले में लगभग 300 वाहनों की सघन चेकिंग की गई एवं रजिस्टर में इंद्राज किया गया। इस दौरान थाना पथरिया एवं सरगांव क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल एवं थाना जरहागांव क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह भी शामिल रहे।

Rashifal