ताजा खबरें

प्रधानमंत्री से की शिकायत और देश के गृह मंत्री को लिखा पत्र मुख्यमंत्री ने कहा ईडी के अधिकारी पूछताछ के दौरान करते हैं मारपीट।

 

रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्यवाही और जांच को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ में 50 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हो चुकी है जिसमें क्या निकल कर आया अभी तक स्पष्ट नहीं है, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कई आवेदन ऐसे भी प्राप्त हुए हैं जिनमें ईडी के अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान मारपीट किए जाने की शिकायतें मिली हैं, इसे लेकर उन्होंने एक पत्र देश के गृहमंत्री को लिखा है और उसमें मारपीट का उल्लेख किया है, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात के दौरान उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से भी की है

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal