दिल्ली: दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक शुरु हो चुकी है। इस बैठक में शामिल होने के लिए ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश के दो वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा व धनेन्द्र साहू मंगलवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा राहुल गांधी इस बैठक में शामिल हैं। मुख्यमंत्री बघेल के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली रवानगी को लेकर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। सियासी गलियारों में जारी चर्चा के बीच में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने इस पर विराम लगाते हुए बताया था कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
बहरहाल राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक ले रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा उनके साथ गए सभी नेतागण शामिल हुए हैं। बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, मंत्री मोहम्मद अकबर सहित प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इस बैठक के बाद क्या निर्णय होता है, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के बैठक के बाहर आने के बाद ही सही तरीके से मिलने की उम्मीद की जा रही है।
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी मौजूद हैं। pic.twitter.com/aD1yhUn6wA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023