रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बैठकों और शीर्ष नेताओं के प्रवास का दौर लगातार जारी है. इसी बीच प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा रविवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ आ रही हैं. वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी रविवार को राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।
इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल 21 फरवरी को अधिवेशन की तैयारी और कार्यस्थल का जायजा लेने के लिए रायपुर आ रहे हैं।