रायपुर: कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन सुबह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद अब शाम को होने वाली विषय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। 25 व 26 फरवरी को जिन विषयों पर नेता चिंतन करेंगे, उस पर मंथन करने के लिए यह बैठक चल रही है।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कई दिग्गज नेता शामिल है।