जशपुर/कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. पत्थलगांव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील कार्यालय फरसाबहार में अधिवक्ता कक्ष के निर्माण हेतु 5.38 लाख कि प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसे ठेकेदार बारीक कंस्ट्रक्शन अम्बिकापुर द्वारा किया जा रहा था।
कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. पत्थलगांव द्वारा बताया गया कि कार्य विगत दो माह से बंद था, तथा लिंटल के उपर बिना पर्याप्त मात्रा में ईंट जुड़ाई के बिना छज्जा से सपोर्ट हटा दिया गया था। जिसके कारण लिंटल छज्जा ओवरटर्न होने से गिरा। ठेकेदार का अनुबंध निरस्त किया जायेगा तथा पुनः निविदा आमंत्रित कर निर्माण कराया जायेगा।