ताजा खबरें

बढ़ने लगे कोरोना के मामले प्रदेश में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव देशभर में 24 घंटे में 1590 मरीज आए सामने।

 

रायपुर: कोरोना के मामले एक बार फिर देश में अब बढ़ने लगे हैं। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,590 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। देश में अब सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।

 

छत्तीसगढ़ में 5 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो सोमवार को 1425 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसमें कांकेर से तीन, बिलासपुर और दुर्ग से एक-एक मरीज सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.35 प्रतिशत है। शेष 22 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोविड की जांच रिपोर्ट के लिए website: www.cghealth.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

146 दिनों बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह 146 दिनों में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से हैं। वहीं, मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ज्वॉइंट एडवाजरी जारी की है और लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal