ताजा खबरें

Covid Breaking Jashpur : जिले में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी 83 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि, लेकिन एक्टिव केश 700 से अधिक, इस शहर में मिले सर्वाधिक मरीज, पढ़िए …….

Advertisements
Advertisements

The Prime News : जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी दिख रही है लेकिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बंध में आंकड़ों जारी करते हुए बताया गया कि जिले में 1 दिन में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें एंटीजन टेस्ट में 49 , RTPCR के 12 एवं ट्रु नाट 12 संक्रमितो मिले है इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 707 पहुंच गई है, वही जशपुर शहर का पॉजिटिव रेट 19.66 हो गया है, जिले में सर्वाधिक संक्रमित जशपुर के है जहाँ एक दिन 35 मरीजों की पहचान हुई है, वहीं जिले में अब तक कुल 27763 संक्रमितों की पहचान हुई है, वही 26824 लोग स्वास्थ्य भी हुए हैं।

Advertisements
Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal