ताजा खबरें

CRIME : जाली नोट का झांसा देकर महिला से 19 हजार झटक कर फरार हुआ आरोपी

जशपुर नगर। बैंक से रुपए निकाल कर घर लौट रही महिला को,नोट में जाली नोट होने का झांसा देकर शातिर 19 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया।। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बीमड़ा निवासी सीलकुवर बाई,19 नवम्बर को बगीचा के लोटा मोड़ में भगवानों यादव के घर मे संचालित कियोस्क बैंक,अपने खाते से 19 हजार रुपए निकालने के लिए पहुँची थी। रुपए निकालने के बाद महिला अपने घर माँझापारा ओर वापस जाने के लिए बगीचा के बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक से एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने महिला को झांसा देते हुए कहा कि तुम जिस बैंक से रुपए निकाल कर आ रही हो,मैं उसी बैंक से आया हूँ। बैंक ने तुम्हे जो रुपए दिए हैं,उसमें कुछ नोट जाली हैं। इसे बदलना होगा। झांसे में आकर महिला ने बैंक से निकाले हुए पूरी रकम अज्ञात व्यक्ति को थमा दिया। अज्ञात आरोपी ने महिला और उसके पति की कियोस्क बैंक वापस आने की हिदायत देते हुए,पूरी रकम लेकर बाइक से फरार हो गया। महिला और उसका पति जब कियोस्क बैंक वापस पहुँचे तो संचालक ने ऐसी किसी घटना से इनकार करने पर,पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। शिकायत 379 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्व समाज मंगल भवन के लिए की 50 लाख रूपये की घोषणा,रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा,,

Rashifal