ताजा खबरें

CRIME : मंगलसूत्र चोरी के मामले मे 03 महिला आरोपी किये गए गिरफ्तार,भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मंगलसूत्र चोरी की घटना कों देती थीं अंजाम,कब्जे से चोरी का मंगलसूत्र बरामद,,,

 

 

???? सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ” ऑपरेशन विश्वास” के तहत मंगलसूत्र चोरी के मामले मे 03 महिला आरोपी किये गए गिरफ्तार।
???? तीनो आरोपिया द्वारा भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मंगलसूत्र चोरी की घटना कों दिए थे अंजाम।
???? महामाया मंदिर स्थाई पुलिस पिकेट टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
???? आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ मंगलसूत्र किमती लगभग 10000/- रुपये किया गया बरामद।

प्राइम / सरगुजा  पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत संदिग्धो/आरोपियों की धरपकड़ जारी हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया श्रीमती प्रिया सोनी उम्र 26 वर्ष साकिन चांदनी चौक अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 16/04/24 कों प्रार्थिया अपने पति के साथ महामाया मंदिर दर्शन करने हेतु गई हुई थी, कि मंदिर दर्शन बाद बाहर रोड मे प्रसाद वितरण के लाइन मे लगी थी जो किसी अज्ञात महिला द्वारा धक्का देकर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर गले मे पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र किमती करीबी 10000/- रुपये चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 247/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

घटनास्थल पर महामाया मंदिर स्थाई पुलिस पिकेट टीम के सतत प्रयास से मामले के तीनो संदेहियो कों पकड़कर पूछताछ किया गया, तीनो महिला संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) श्रीमती कुमती उम्र 40 वर्ष साकिन तरु अकलतरा (02) श्रीमती प्रभा उम्र 40 वर्ष साकिन तरुह अकलतरा जांजगीर (03) श्रीमती संजू उम्र 50 वर्ष साकिन तरुह थाना अकलतरा जिला जांजगीर का होना बताये, महिला आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मंगलसूत्र चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मंगलसूत्र 01 नग किमती 10000/- रुपये बरामद किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर धारा 41 (ए) सी. आर. पी. सी. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण मामले मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज,उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह, आरक्षक शिवमंगल शामिल रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal