क्राइम : चलती आटो में 70 साल के बुजुर्ग किसान से 70000 की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरप्तार,दुर्ग भिलाई से किराये के आटो में राजनांदगांव आकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, रकम सहित आटो जप्त।

SHARE:

 

राजनांदगांव जिले के थाना बसंतपुर में प्रार्थी रामलाल उर्फ रामदास साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 70 साल साकिन छुईखदान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.12.2022 को जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालने के लिये राजनांदगांव आया था और अपने खाता से धान बेचकर जमा पैसे 70,000 रूपया नगदी घरेलू कार्य के लिये निकाल कर फुल पेन्ट के पाकेट में रखकर पैदल नंदई चौक तक आया और घर जाने के लिये साधन देख रहा था, और बार बार अपना जेब चेक कर रहा था जिससे आरोपीगणो को पैसे रखे होने का संदेह होने पर आरोपीगण योजना के मुताबिक आटो से उसके पास आकर कंहा जायेगा काका बोला तो प्रार्थी ने सिंघोला जाना है बताया तब हम छोड देगे कहकर झांसे में लेकर आटो में बैठा लिये और उसके पाकेट से 70000 रूपये चोरी कर लिये फिर बुढे व्यक्ति को उसके गंतव्य तक ना छोडकर बीच रास्ते में उतार कर भाग गये उसके बाद बुढे किसान घर जाकर पैसे को चेक किया जो पैसा गायब था जिसकी सूचना थाना बसंतपुर में देने पर अपराध क्रमांक 816/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया। इस घटना पर पुलिस कप्तान श्रीमान प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर सी.आर. चन्द्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश शुरू की गई इसी तारतम्य में दिनांक 10.12.2022 को बसंतपुर की विशेष पुलिस टीम द्वारा तकीनीकी साक्ष्यो की मदद लेते हुए सर्वप्रथम आटो क्रमांक सीजी-07-बी0ए0-7728 को चिन्हाकिंत कर आरटीओ से डिटेल प्राप्त कर वाहन स्वामी के पास गये तब संदेही 01. हरदीप सिंग पिता स्व0 श्री चरणजीत सिंग उम्र 33 साल निवासी जलेबी चौक भिलाई कैंप 02 टाटा लाईन बीएसपी क्वाटर नंबर 153 थाना छावनी जिला दुर्ग 02. सोमनाथ शुक्ला उर्फ सोनू पिता धरम कुमार शुक्ला उम्र 27 साल साकिन हाउसिंग बोर्ड क्वाटर नं0 ईडब्ल्यूएस 454 कोहका भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग 03. अषोक मानिकपुरी पिता स्व0 बंषीदास मानिकपुरी उम्र 26 साल ग्राम डिघारी थाना रानीतराई तहसील पाटन जिला दुर्ग हाल मुकिम श्याम नगर यादव मोहल्ला कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग द्वारा एक राय होकर किराये पर आटो को लेकर जाना बताये तथा उनके डिटेल के आधार पर तीनो संदेहियो को भिलाई दुर्ग से पकड़कर हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त आरोपीयों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये अपने-अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि दिनांक 05.12.22 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका निवासी उषा बारले से उसकी आटो क्रमांक सीजी-07-बी0ए0-7728 को चलाने के लिए किराये में लेकर तीनो दुर्ग से राजनांदगांव जाकर लूट एवं चोरी करने की योजना बनाकर राजनांदगांव नंदई चौक पर खड़े थे, जंहा पर बुजुर्ग व्यक्ति बार बार अपना जेब छु रहा था जिससे चोरो को पैसा रखे होने का पुर्ण अंदेषा होने पर बुजुर्ग व्यक्ति को अपने आटो में बैठा लिये और बार-बार उल्टी होने की बहाना करते हुये आरोपी सोमनाथ शुक्ला ने बुजुर्ग व्यक्ति के जेब में रखे 70,000 रूपये को चोरी से निकाल कर अपने साथियो को इषारा कर दिया तब आटो चालक आरोपी हरदीप सिंह बुढे व्यक्ति को आधे रास्ते में छोड़कर चले जाना बताये एवं पैसो को आपस में बाटकर क्रमषः सोमनाथ शुक्ला 45500, हरदीप सिग 22000, अषोक मानिकपुरी 2500 रूपये को बांट लेना बताये आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर उक्त रकम उनके कब्जे से शत प्रतिषत बरामद किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, उनि सुखेराम धुर्वे, प्र0आर0 मानिक सिन्हा, आर0 प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,