जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : टुल्लू पंप चोरी करने के मामले में कोतबा पुलिस ने 3 आरोपियों को चंद घण्टो में गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से चोरी किए गए टुल्लू पंप को भी पुलिस ने जब किया है,
https://theprimenews24.com/big-breaking-jashpur-police-solved-the-mystery-of-blind-murder-in-a-few-hours-husband-and-wife-jointly-organized-the-incident-regarding-illegal-relationship-carried-out-the-incident-weapons-of-the/
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को प्रार्थी रूपचंद सिंह पैंकरा ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 अप्रैल की रात को घर के पास स्थित कुंआ में लगे टुल्लू पंप को अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया। मामले में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था,
https://theprimenews24.com/religion-culture-from-dharmanagari-nagari-kotba-satighat-shivdham-to-jagdamba-banbhauri-mata-mandir-ganjhiadih-8-kms-took-out-a-huge-historical-padyatra-climbed-1008-feet-banarasi-chunari/
मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर संदेही रातु राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में रातु राम ने अपने साथी जयानंद नाग एवं मकरध्वज सारथी के साथ उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया, साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया हुआ टुल्लू पंप को भी जप्त कर लिया है,
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-for-the-first-time-in-the-district-online-betting-patti-game-worth-lakhs-of-rupees-was-disclosed-in-the-ipl-cricket-match-one-accused-arrested-in-the-case/
मामले में रातु राम उम्र 25 साल, जयानंद नाग उम्र 22 साल एवं 3-मकरध्वज सारथी उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम कोकियाखार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर.राजनाथ भगत, आर. आलोक टोप्पो, आर. सुनील मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।