CRIME :  नाबालिग से अनाचार करने के मामले मे आरोपी गिरफ्तार,पिड़िता कों आरोपी के कब्जे से 48 घंटे के अन्दर किया गया बरामद,

 

पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत गंभीर अपराधों मे संलिप्त संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, सरगुजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने दिनांक 17/04/24 कों थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 14/04/24 कों प्रार्थी एवं परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे एवं प्रार्थी की नाबालिग लड़की घर मे ही थी, जो प्रार्थी बाद मे आकर देखा तो इसकी नाबालिग लड़की घर मे नही थी, आस पास पता करने पर नही मिली जो प्रार्थी द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाबालिग लड़की कों बहला फुसला कर भगाकर ले जाने की सूचना देने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 83/24 धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस द्वारा नाबालिग पिड़िता का पता तलाश किया जा रहा था,जो मामले के संदेही के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम सुखलाल उम्र 20 वर्ष साकिन बड़ेगाँव मुड़ापारा पुलिस चौकी केदमा थाना उदयपुर का होना बताया, जो आरोपी के कब्जे से नाबालिग पिड़िता कों बरामद कर नाबालिग से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो नाबालिग पिड़िता बताई कि आरोपी सुखलाल पिड़िता कों बहला फुसला कर भगाकर ले गया था और पिड़िता के साथ जबरन अनाचार की घटना कारित किया है, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले मे धारा 366, 376 (2)(ढ), भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5, 6 जोड़कर आरोपी कों गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक शौकीलाल, कृष्ण कुमार सिंह महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की सावित्री धुर्वे, आरक्षक जोधन पैकरा,जोधन पैकरा, शामिल रहे।

Rashifal