जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जुआ-सट्टा खेल रहे कुल 43 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा ग्राम रोहराखुर्द में दबिश देकर अवैध जुआ खेल रहे आरोपी हरिशचंद खांडे एवं 07 अन्य के कब्जे से राशि 6030/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूध्द छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा ग्राम बिठलदह में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी राजू राजपूत एवं 06 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 2230/- रूपये तथा आरोपी सुरेश यादव एवं 06 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 2020/- रूपये, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम छटन में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी राम स्वरूप महरा एवं 03 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 2500/- रूपये, तथा आरोपी रज्जू प्रजाति एवं 02 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 1500/- रूपये, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम धनियाडोली में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी चन्द्रेश यादव एवं 05 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 890/- रूपये, ग्राम जुनापानी में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी दिनेश साहू एवं 04 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 1240/- रूपये एवं थाना लालपुर द्वारा ग्राम कुम्भरौली में दबिश देकर जुआ खेल आरोपी दिलहरण पटेल एवं 02 अन्य के कब्जे से राशि 1900/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।