ताजा खबरें

Crime Breaking : गांजा तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, बेरियार तोड़ कर भागते पिकअप से 20 लाख रुपए का गांजा जप्त, उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी पिकआप, वही चालक फरार, जनवरी से अब तक जिले में गांजा तस्करी के 21 प्रकरणों में 29 आरोपियों से कुल 418 किलो 487 ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की गई,……

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :  जिले की कुनकुरी पुलिस ने बैरियर तोड़कर भागते हुए पिकअप वाहन से 200 किलो के लगभग गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग ₹2000000 बताई जा रहे हैं इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
आज सुबह पुलिस स्टॉफ द्वारा नियमित रूप से नामनी बेरियर तपकरा के पास आने-जाने वाली वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक पीकअप योद्धा वाहन क्र. UP 63 BT 0686 का चालक तेजी व रफ्तार से नामनी बेरियर को तोड़ते हुये कुनकुरी की तरफ भाग रहा था,

जिस पर ड्यूटी में तैनात प्र.आर. सुजीत पटेल व अन्य स्टॉफ द्वारा तत्काल थाना कुनकुरी को सूचित करते हुये उक्त भाग रहे वाहन का पीछा किया गया। वाहन चालक द्वारा पुलिस के दबाव में आकर अपने पीकअप को कुंजारा श्रीटोली के पास स्थित जंगल में छोड़कर भाग गया।

उक्त वाहन की तलाषी लेने पर छिपाकर रखे 200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20 लाख एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन कीमती 7 लाख कुल 27 लाख रू. को जप्त किया गया। वही पुलिस फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गांजा जप्ती कार्यवाही में उ.नि. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेष्वर साहनी, प्र.आर. सुजीत पटेल एवं प्र.आर. परमजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal