ताजा खबरें

Crime Breaking : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी ने शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र भगा ले जाकर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, मामले में पुलिस ने आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार…..

नारायणपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर जिले के नारायणपुर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाला 49 वर्षीय पिता ने 26 दिसम्बर 2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 15 वर्ष 09 माह की नाबालिग लड़की दिनांक 26 की रात्रि से बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई, आस-पास पता-तलाश करने पर कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है, रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

https://theprimenews24.com/breaking-news-traumatic-road-accident-trailer-trampled-bike-riders-2-youths-died-on-the-spot-ones-condition-critical-admitted-to-hospital/

प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृता गुम बालिका को 14 फरवरी को बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर कथन लिया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताई कि घटना दिनांक को आरोपी इसके पास आकर बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ पुणे(महाराष्ट्र) ले गया एवं अपने साथ रखकर दुष्कर्म करना बताई। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई।

https://theprimenews24.com/crime-city-police-arrested-a-52-year-old-business-man-who-molested-a-19-year-old-girl-by-doing-obscene-acts-was-molesting-the-girl-who-had-gone-to-the-shop-alone-to-get-the-goods/

 

प्रकरण के आरोपी की पुणे में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर उसकी गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना नारायणपुर से पुलिस टीम पुणे भेजा गया था, टीम द्वारा पता-तलाश कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया।

https://theprimenews24.com/good-news-pragati-mishra-reached-romanias-safe-camp-after-leaving-kyiv-superintendent-of-police-spoke-to-pragati-on-video-call-family-members-breathed-a-sigh-of-relief-read-full-news/

मामले में पुलिस ने आरोपी अनिकेत किण्डो उम्र 20 वर्ष निवासी ढोढ़ीडांड़ को 1 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जीवन जांगड़े, उ.नि. जगसाय पैंकरा, आर. दिनेष खलखो, आर. हरिहर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal