ताजा खबरें

Crime Breaking : युवती को चार साल तक शादी करने का झांसा देकर करता रहा आरोपी दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक आरोपी ने 4 साल तक शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया, इस दौरान पीड़िता कई बार गर्भवती भी हुई, वहीं पीड़िता द्वारा शादी करने की बात हो लेकर कहे जाने पर आरोपी द्वारा टालमटोल करता रहा एवं जान से मारने की धमकी भी दी,

https://theprimenews24.com/crime-news-jashpur-grocery-store-operator-accused-in-police-custody-in-the-case-of-robbery-arrested-two-accused-including-a-minor-two-mobile-phones-seized-including-a-motorcycle-from-the-accused/

 

समझ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने 10 मई को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर में ग्राम चड़िया मनोरा का रहने वाला भूपेन्द्र प्रसाद वर्ष 2015 से 2019 तक घर जमाई के रूप में रह रहा था तथा इस दौरान वह शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।

https://theprimenews24.com/politics-breaking-video-bjp-mahila-morcha-present-had-been-chief-minister-bhupesh-baghel-just-sloganeering-solidified-effigy-to-stand-a-large-number-of-police-forces/

दुष्कर्म करने से युवती तीन बार गर्भवती हुई थी किन्तु शारीरिक कमजोरी के कारण 6 माह, 9 माह तथा 9 माह का गर्भपात हो गया। युवती की मॉं आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद के माता-पिता के पास कई बार विवाह करने का प्रस्ताव लेकर गई थी किन्तु वे टाल-मटोल करते रहे। आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद ने युवती के परिजनों को मोटर सायकल खरीदकर देने का दबाव बनाया, मोटर सायकल खरीदकर नहीं देने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। ओर पीड़ित को छोड़ आरोपी दूरी युवती से शादी रचाने की तैयारी में लगा है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376 (2)(ढ), 506 के तहत मामला दर्ज किया आरोपी की तलाश शुरू की,

https://theprimenews24.com/breaking-crime-accused-of-rape-in-police-custody-the-accused-carried-out-the-incident-after-finding-the-woman-alone-in-the-house-the-case-of-rape-of-a-married-woman/

वहीं पुलिस की विवेचना और जांच के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी के निवास में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल चौकी दोकड़ा से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण के आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद को अभिरक्षा में लिया गया। और मामले के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया,

https://theprimenews24.com/big-breaking-jashpur-a-conspiracy-to-kill-was-hatched-by-giving-a-betel-nut-of-20-thousand-former-naxalites-were-also-involved-in-carrying-out-the-incident-what-happened-to-shoot-and-kill-an-elderl/

मामले में पुलिस ने आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी चड़िया चौकी मनोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी दोकड़ा प्रभारी स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर.सुधीर मिंज, आर. मुकेश कुमार, आर. अलेक्सियुस तिग्गा, आर.प्रकाश मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal