CRIME CG : 7 जुआरियो को मुलमुला पुलिस ने किया गिरफ्तार जुआरियो के कब्जे से रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त।

जांजगीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 2 मार्च के रात्रि में ग्राम सिल्ली में स्कूलपारा मेन रोड आम जगह में स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया जहाँ 01 दिनेश साहू उम्र 26 वर्ष 2. देवकुमार राज उम्र 28 वर्ष 3. जोहनलाल साहू उम्र 32 वर्ष 4. शत्रुहन लाल साहू उम्र 33 वर्ष 5 राकेश कुमार साहू उम्र 28 वर्ष 6. बुधराम कश्यप उम्र 33 वर्ष एवं 7 बलदेव कश्यप उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम सिल्ली थाना मुलमुला जुआ खेलते मिले जिस पर जुआरियों के कब्जे से नगदी 5600 रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर जुआरियो के विरुद्ध अपराध क्र. 56/23 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में उप निरी. संतोष कुमार शर्मा, सउनि कपिलराम साहू, प्रआर रेमन सिंह, आरक्षक राजा रात्रे, राजेन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा है।

Rashifal