जांजगीर : शराब पीने के लिए पैसे की मांगकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपियों के विरुद पुलिस ने धारा 294, 506, 327, 34 भादवि पंजीबद्ध, मामले में आरोपी अविनाश मौर्य, शशिकांत शर्मा एवं सनत शर्मा को पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड ओर,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सरोज खुंटे निवासी सरपंच ग्राम पंचायत साजापाली ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 नवम्बर को प्रार्थी एंव अन्य सरपंच तथा सचिव जनपद पंचायत कार्यालय अकलतरा मिटींग में आये हुये थे शाम करीबन 04.00 बजे जनपद कार्यालय के गेट के पास प्रार्थी अपने दो अन्य साथीयों के साथ खड़ा था तभी अकलतरा निवासी अविनाश मौर्य अपने दो अन्य साथी शशिकांत शर्मा एंव सतन शर्मा निवासी बिरकोनी के साथ एक मोटर सायकल से आये और प्रार्थी एंव उसके साथ खडे साथियों को सरपंच लोग भ्रष्टाचारी करते हो पत्रकार होने का धौस दिखाते हुए पेपर में छापने की धमकी देकर गाली गलौच कर शराब पीने के लिये पैसो की मांग करने लगे जिन्हे मना करने पर उनके द्वारा अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 294, 506, 327, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपी अविनाश मौर्य , शशिकांत शर्मा एंव सनत शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया
आरोपी (1) अविनाश मौर्य उम्र 28 वर्ष निवासी अकलतरा (2) शशिकांत शर्मा उम्र 40 वर्ष एवं (3) सनत शर्मा उम्र 41 वर्ष दोनों निवासी बिरकोनी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया,आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, सउनि, बी.पी. खाण्डेकर, आर. विरेन्द्र भैना, प्रदीप दुबे, विरेश सिंह एवं सैनिक गजेन्द्र पाटले का सराहनीय योगदान रहा।
