जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली पुलिस ने 19 वर्षीय युवती से अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने वाले 52 वर्षीय व्यवसाई को गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि लोदाम क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने 28 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई यह वह सुबह लगभग 8 बजे व्यवसायी मदन साहू के किराना दुकान में कुछ सामान खरीदने गई थी, उसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर पीड़िता के हाथ को पकड़कर अष्लील हरकत कर छेड़-छाड़ करने लगा,
https://theprimenews24.com/good-news-pragati-mishra-reached-romanias-safe-camp-after-leaving-kyiv-superintendent-of-police-spoke-to-pragati-on-video-call-family-members-breathed-a-sigh-of-relief-read-full-news/
प्रार्थिया किसी तरह हाथ छुड़ाकर अपने चचेरे भाई के पास गई और घटना के संबंध में परिजनों को बताई। उन्होंने बताया कि आरोपी मदन साहू के द्वारा 26 फरवरी से ही पीड़िता को देखकर अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़ करता था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 354 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
https://theprimenews24.com/masses-gathered-to-pay-homage-on-the-birth-anniversary-of-self-yudhveer-singh-judev-thousands-of-people-paid-homage-to-their-beloved-mla-bjps-state-leadership-was-present/
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से आरोपी मदन साहू का पता-तलाश कर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध को घटित करना स्वीकार किया। मामले में आरोपी मदन साहू उम्र 52 साल निवासी विष्णुबगान जशपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है,
https://theprimenews24.com/breaking-news-red-sandalwood-spread-on-the-lines-of-pushpa-film-and-so-much-money-for-a-jerk-film-style-of-fraud-you-too-should-be-careful/
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, आर. नारायण सिंह, आर. यदुनाथ सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।