ताजा खबरें

Crime jashpur : पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार, तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद, पिस्टल दिखा कर अपना खोफ फैलाने का कर रहा था काम,

Advertisements
Advertisements

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की तपकरा पुलिस ने देशी पिस्टल लेकर घूमने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 3 नग जिंदा कारतूस बरामद किया है मामले में पुलिस ने 25,27 आमस एक्ट के तहत कार्यवाही की है

Advertisements

पुलिस सेमिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को मुखबीर से तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि पुराईनबंध जूनाडीह का व्यक्ति नंद किशोर साय अपने पास एक देशी पिस्टल रखकर बस्ती तरफ घूम रहा है, आमलोग उससे भयभीत हैं। इस सूचना पर थाना तपकरा से तत्काल हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के साथ आरोपी का पता-तलाश करते हुये मौके पर ग्राम पुराईनबंध पहुंचे,

रास्ते में नंद किशोर साय के मिलने पर उससे पिस्टल रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देशी पिस्टल जिसमें मैग्जीन लगा हुआ तथा मैग्जीन में 3 नग जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी नंद किशोर साय उम्र 35 साल निवासी पुराईनबंध जूनाडीह को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, प्र.आर.राजेश कुजूर, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर. संतु यादव, आर. विनोद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

Rashifal