जांजगीर -चाम्पा: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहीयां की जा रही है इसी कड़ी में संयुक्त टीम द्वारा कुल 105 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया,
साथ ही 5000 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर नष्टीकरण किया गया है,
अवैध शराब करने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दिनांक 03 मार्च 23 को तोबियस खाखा, अनु.अधि. पुलिस चाम्पा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें जिला पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापामार कार्यवाही की गई। थाना पामगढ़ क्षेत्र सबरिया डेरा कमरीद में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिस दिया गया जहां लालजी से 30 लीटर बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना मुलमुला क्षेत्र के रवि एवं लहाराम से 25 लीटर कच्ची शराब एवं 01 मोटर साइकिल, कृष्णा से 30 लीटर एवं सुमित्रा से 20 लीटर कुल 105 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सबरिया डेरा मुलमुला एवं सबरिया डेरा कमरीद थाना पामगढ़ से कुल 5000 किलोग्राम लहान बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर मौके पर नष्टीकरण किया गया।
विशेष अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कुल 105 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया एवं 5000 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया।*
विशेष अभियान में श्री तोबियस खाखा, अनु.अधि. पुलिस चाम्पा निरीक्षक विवेक पांडेय, रंजीत कंवर, सहायक उप निरीक्षक रामखिलावन साहू, कृष्ण पाल कंवर, रामप्रसाद बघेल, आबकारी विभाग के डी. के. प्रजापति, महेश राठौर एवं गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।