Crime: चोरी की बैटरी बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश।

 

कांकेर: जिले में गाड़ी की बैटरी को चोरी करके बेचने के फ़िराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, संत ज्ञानेश्वर रामटेके निवासी पटौद के ट्रेक्टर में लगी हुई EXIDE कंपनी का बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. थाना कांकेर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजापारा निवासी विष्णु कुमार विश्वकर्मा एवं जामगांव नरहरपुर निवसी रंजीत कुमार शोरी के द्वारा बैटरी बेचने के लिए कबाड़ व्यवसायियों से संपर्क किया गया है।

 

सूचना पर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमे उन्होंने जुर्म स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal