मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 19.अक्टूबर.2022 को प्रार्थी धनसाय डाहिरे पिता पिता परसादी राम डाहिरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम केस्तरपुर थाना लालपुर के द्वारा थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि लोरमी निवासी पप्पू उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव, पूक्की उर्फ प्रकाश यादव, प्रमोद जायसवाल, के द्वारा उसके साथ जातिगत गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये है, कि रिपोर्ट पर थाना लोरमी में अप0 क्र० 716 / 22 धारा 294,506,323,34 भादवि 3 (1) द 3 (1) घ एस.टी.एस. एक्ट भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध दिनांक से सभी आरोपी फरार थे। जिसे मुखबिरों की सूचना से दिनांक 11.फरवरी.2023 को आरोपी 1. प्रमोद जायसवाल पिता विजय जायसवाल 2. लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू यादव पिता दरबारी यादव उनके घर बाजार पारा लोरमी में दबिश देकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही, थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय, प्र०आर० बलराज सिंह, आर० बलदेव सिंह राजपूत आशीष सोनी राहूल सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।