ताजा खबरें

CRIME: नाबालिग बालिका को बरामद करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता, नाबालिक को पुलिस ने बिल्हा से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

नाबालिका बालिका को पुलिस ने बिल्हा बिलासपुर जिले से बरामद करने में सफलता हासिल की है मुंगेली जिले की पुलिस फास्टरपुर पुलिस ने यह कार्यवाही है,

 

इस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20.जनवरी.2023 को प्रार्थी ने थाना फास्टरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बहन को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया।

 

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता एवं संदेही आरोपी टक्कर सिंह का ग्राम उड़गन, बिल्हा, जिला बिलासपुर में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाबालिग अपहृता को आरोपी टक्कर सिंह के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग, सउनि आर.एस.ठाकुर, आरक्षक हेमचंद भास्कर, महिला आरक्षक प्रतिमा बारमते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal

Verified by MonsterInsights