CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ से लगे झारखण्ड सीमा पर बकरी चोरी के शक पर युवक की पिट पीटकर हत्या, पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने दी ये जानकारी देखिये वीडियो,,,,

जशपुर से लगे झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र में बकरी चोरी के संदेह पर छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. वही एक ने भागकर अपनी जान बचाई.

 

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम को छत्तीसगढ़ के जशपुर से लगे झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत बड़का डीह में बकरी चोरी करने के शक ने एक युवक को ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से जशपुर जिले के से लगे झारखंड सिमा क्षेत्र में लगातार अपराधी गतिविधियों बढ़ गई थी और आये दिन बकरी चोरी की घटना हो रही थी।

वहीं सोमवार की शाम की देर शाम बकरी चोरी करने के शक में सिटी कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव के पास ग्रामीणों ने एक युवक को बकरी चोरी के शक किया और उसका पीछा करने लगे। पीछा करते करते ग्रामीण पैकू के पास नदी किनारे युवक को पकड़ लिया और उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई ।
मृतक का नाम  एजाज बताया जा रहा है। जबकि एक युवक ग्रामीणों के चंगुल से भाग पाने में सफल हो गया जिनका नाम सफदर बताया जा रहा है।

मृतक एजाज खान उम्र 28 झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के तिगरा गाँव का रहने वाला था, मृतक पहले भी चोरी सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है। । फिलहाल झारखंड के गुमला जिले की जारी थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है, वहीँ छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस भी सिमा क्षेत्र में मौजूद है,

पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड गुमला जिले के थाना जारी के अंतर्गत ग्राम तिगरा के रहने वाले कुछ लोग छत्तीसगढ़ के ग्राम पैकू के समीप आए हुए थे और मवेशियों को चुरा कर ले जा रहे थे जिस पर ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया और आपस में झगड़ा एव मारपीट हुई, जिसके बाद झारखंड के रहने वाले युवक आरोपी भाग गए, मामले में कोतवाली पुलिस ने 294, 506, 147, 323 बलवा का मामला दर्ज किया है,

आप को बता दें कि बीते 2 दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर की मौजूदगी में मवेशी तस्करी सहित अपराधिक घटनाओं की रोकथाम लगाने हेतु 10 गांव की बैठक ली गई थी जिसमें सरहदी इलाके में चौकी खोलने सहित पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात की गई थी।

Rashifal