Crime news  : दुकान के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद,

पत्थलगांव द प्राइम न्यूज़ : दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को दिन दहाड़े चोरी करने के आरोपी को जिले की पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोटरसाइकिल भी बरामद की है,संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय खेस निवासी पखनाकोट थाना कापू जिला रायगढ़ ने 12 मई को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक को यह अपने गाँव से पल्सर मोटर सायकल क्र.CG 14 MP 0734 से पत्थलगांव किसी कार्य से आया हुआ था, अपनी मोटरसाइकिल को एक दुकान के बाहर खड़ा किया था, कुछ देर बाद प्रार्थी अपने मोटरसाइकिल रखे स्थान के पास गया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था

https://theprimenews24.com/education-jashpur-district-in-chhattisgarh-third-in-10th-and-second-place-in-12th-due-to-the-successful-jashpur-program-conducted-under-the-guidance-of-the-collector-the-district-continues-to-perf/

वहीं पुलिस द्वारा  प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, 15 मई को मुखबीर की सूचना पर उक्त चोरी के आरोपी अभिषेक तिर्की को उसके गृह ग्राम से अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया, मामले में आरोपी अभिषेक तिर्की उम्र 19 साल निवासी बेनदरभद्रा थाना कुनकुरी  को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना निरीक्षक एन.एल.राठिया, उ.नि. ललित नेगी, स.उ.नि. एन.पी.साहू, आर.धनसाय राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal