ताजा खबरें

CRIME NEWS:  नशे के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही,निर्माणाधीन मकान से भारी मात्रा में गांजा जप्त, गांजे की कीमत 5 लाख,,,

Advertisements
Advertisements

,

Advertisements

जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, अजय यादव, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरि.पुलिस अधीक्षक  डी. रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर  उमेश कुमार कश्यप द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरूद्ध एवं नषे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना पत्थलगांव को दिनांक 18.11.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बटुराकछार का रहने वाला शिवधर यादव अपने निर्माणाधीन मकान में विक्रय करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को रखा है, इस सूचना पर थाना स्टॉफ द्वारा मौके पर जाकर शिवधर यादव से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके निर्माणाधीन मकान में छिपाकर रखे 35 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजनी 34.840 किलोग्राम कीमती 05 लाख रू. का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से अपने पास रखना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. का अपराध पाये जाने पर *आरोपी शिवधर यादव उम्र 40 साल निवासी बटुराकछार थाना पत्थलगांव* को दिनांक 19.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, आर. 383 आशिशन प्रभात टोप्पो, आर. तुलसी रात्रे, आर. 169 पवन कुमार चैहान, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, म.आर. रिम्पा पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
———000———-

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal