CRIME NEWS : बोराई पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन,फिर से की गई अवैध गांजा परिवहन करते दो आरोपियों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक के द्वारा समय समय पर बोराई बेरियर नाका के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिये गए थे महत्वपूर्ण निर्देश

SHARE:

 

धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने एवं समय समय पर बोराई पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी.नगरी श्री मयक रणसिंह , डीएसपी. नक्सल आपरेशन श्री आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री युगलकिशोर नाग द्वारा दिनांक 24.08.22 को नाकाबंदी पाईंट एवं जाँच की कार्यवाही की जा रही थी तभी उडिसा के तरफ से आते एक सफेद रंग की VOLKSWAGEN VENTO TDI कार क्रमांक HR 51 AU 5832 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया,जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले उक्त दोनों व्यक्ति से पुछताछ के दौरान उन दोनों की गतिविधी संदिग्ध लगी तब उनका नाम पूछने पर अपना-अपना नाम-:01 मुकर्रम खान उर्फ पुत्तनखान उम्र 30 वर्ष साकीन-शमसाद कालोनी खड़ोमें,थाना-टिलामोड़ चौकी
शिकंदरपुर, जिला-गाजियाबाद (उ०प्र०)
02. गोल्डी चौधरी पिता यदकरण सिंह उम्र 38 वर्ष साकीन ई०194 गली नंबर 03 बेस्ट विनोद नगर सकरपुर, थाना-सकरपुर, दिल्ली का होना बताये कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर (मनोउत्तेजक) मादक पदार्थ गाजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था।

*जप्ती सामान*-मादक पदार्थ गाजा कुल 35 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 710000/- रूपया मिला तथा एक सफेद रंग की VOLKSWAGEN VENTO TDI कार क्रमांक HR 51 AU 5832 पुराना इस्तेमाली किमती करीबन 400000/- लाख रूपया तीन नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 25000/- रूपया आरोपीयों से मिला जुमला कीमती करीबन-: 1135000/-रूपया को जप्त किया गया पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे जयपुर उड़िसा से गांजा लादकर दिल्ली जा रहे थे।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 20(ख)नारकोटिक एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – 01. मुकर्रम खान उर्फ कबीरखान पिता पुत्तनखान उम्र 30 वर्ष साकीन शमसाद कालोनी खड़ोमें,थाना-टिलामोड़ चौकी
शिकंदरपुर, जिला-गाजियाबाद (उ०प्र०)

02. गोल्डी चौधरी पिता यदकरण सिंह उम्र 38 वर्ष साकीन ई०194 गली नंबर 03 वेस्ट विनोद नगर सकरपुर, थाना-सकरपुर दिल्ली।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी श्री युगलकिशोर नाग ,प्रआर.सीताराम नारंग, शिवशंकर ठाकुर ,आरक्षक किशन सोनकर , प्रदीप देव ,जितेन्द्र कोर्राम , टिकेश्वर मरकाम , हरीश कावड़े , सहा० आर० रामनाथ कुंजाम का विशेष योगदान रहा ।

Mohit Prakash
Author: Mohit Prakash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,