Crime news jashpur : सरकारी नौकरी झांसा देकर 30 लाख की ठगी, सरकारी बाबू सहित पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, इस तरह दिया था अंजाम,,,

 

जशपुर द प्राइम न्यूज : राजस्व विभाग में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने के मामले में कुनकुरी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शामिल दो आरोपित रायपुर के केन्द्रीय कारागार में ​बंद हैं। उन्हें प्रोडक्शन वारंट में जशपुर लाने की तैयारी में जशपुर पुलिस जुटी हुई है। ठगी का यह मामला 31 मई को उजागर हुआ था।

मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि शिकायत लेकर पहुंचे बेरोजगारों का आरोप था कि कुनकुरी निवासी द्वारिका मिश्रा,नासीत तिग्गा और तेजप्रकाश टोप्पो ने राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन शाखा में भृत्य की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। कोरोना संकट के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ बेरोजगारों ने इन शातिरों की बातों पर विश्वास करते हुए,उन्हें आवेदन पत्र के साथ अपने मूल दस्तावेज भी दे दिया। इसके बाद शुरू शातिरों का बेरोजगारों से रूपए झटकने का खेल।

तात्कालिन उप सचिव रीता यादव का फर्जी हस्ताक्षर कर,पीड़ितों को नियुक्ति पत्र भी थमा दिया

उन्होंने बताया कि पीड़ितों के मुताबिक आरोपितों ने उन्हें अपने जाल में पूरी तरह से फांसने के लिए रायपुर ले गए। यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय के प्रवेश द्वार में ले जाकर खड़ा कर दिए और स्वयं अंदर चले गए। कुछ देर के बाद वापस आ कर साहब लोगों से सेटिंग होनें की बात कहते हुए रूपए मांगने लगे। सरकारी नौकरी की लालच में पीड़ितों ने 1 से डेढ़ लाख रूपए थमा दिए। रूपए लेने के कुछ दिनों के बाद आरोपितों ने राजस्व विभाग की तात्कालिन उप सचिव रीता यादव का फर्जी हस्ताक्षर कर,पीड़ितों को नियुक्ति पत्र भी थमा दिया।

फर्जी नियुक्ति पत्र के ऐसे खुली पोल

इस नियुक्ति पत्र की पोल उस वक्त खुली जब,पीड़ित ड्यूटी ज्वाइन करने आफिस पहुंचें। यहां अफसरों ने नियुक्ति पत्र को फर्जी बताते हुए,उन्हें उल्टे पैर लौटा दिया। अपने रूपए और मूल दस्तावेज वापस पाने के लिए पीड़ित,आरोपितों के चक्कर काटते रहे। लेकिन कोई न कोई बहाना बना कर,आरोपी उन्हें नही टालते रहे। अंतत:,प्रार्थी अनिरूद्व भगत की ​शिकायत पर पुलिस ने कुनकुरी थाना में आरोपित द्वारिका मिश्रा,नासीत तिग्गा और तेजप्रकाश टोप्पो के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया ,

 

एएसपी ने बताया कि विवेचना आरोपी की पतासाजी कर आरोपी द्वारिका नाथ मिश्रा उम्र 61 साल निवासी कुनकुरी, नासरित तिग्गा उम्र 50 साल निवासी बरांगजोर कुनकुरी एवं तेज प्रकाश टोप्पो उम्र 38 साल निवासी खरवाटोली कुनकुरी को हिरासत में लेकर लिया गया, आरोपियों से पूछताछ करने पर अलग-अलग जगह के व्यक्तियों से लगभग 30 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया गया साथ ही उपरोक्त आरोपियों के द्वारा रायपुर में जाकर कोमल सिंह एवं सूर्यपल्ली राव के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किये।

दो आरोपी जेल में पूर्व से ही बंद

उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपी कोमल सिंह और सूर्यपल्ली राव वर्तमान में ठगी के मामले में जेल में निरुद्ध है। द्वारिका नाथ मिश्रा, नसरित तिग्गा व तेज प्रकाश टोप्पो एक साल पूर्व ठगी किए थे व जगदलपुर राजस्व विभाग में भृत्य का नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए थे ल,

दो आरोपी फरार

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा प्रार्थी से मिले रुपए पैसे खा पीकर खर्च कर दिए, उक्त सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ठगी के अधिकतम पैसों को कोमल सिंह व सूर्यपल्ली को दिए है प्रकरण में अन्य दो आरोपी फरार है ,

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, आर. नंदलाल यादव, आर. तुलसी रात्रे, आर. चंद्रशेखर बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
——000——

Rashifal