ताजा खबरें

Crime news jashpur : किराना दुकान संचालक से लूट के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल सहित दो मोबाइल जप्त, हथियार की नोक पर लूट की घटना को दिया अंजाम,

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : दिव्यांग किराना दुकान संचालक से हथियार की नोक पर लूट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल सहित मोबाइल भी जब किए हैं, वही मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है मामला जिले के सोनकयारी चौकी क्षेत्र का है,

https://theprimenews24.com/politics-breaking-video-bjp-mahila-morcha-present-had-been-chief-minister-bhupesh-baghel-just-sloganeering-solidified-effigy-to-stand-a-large-number-of-police-forces/

 

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बसंत बड़ा उम्र 46 साल निवासी हर्रापाठ ने 17 अप्रैल को चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती 16 अप्रैल को रात्रि लगभग 8 बजे वह अपनी बेटी के साथ किराना दुकान में था, उसी दौरान 2 मोटर सायकल में 4 अज्ञात व्यक्ति उनके पास आये और पेट्रोल की मांग करने लगे,

https://theprimenews24.com/breaking-crime-accused-of-rape-in-police-custody-the-accused-carried-out-the-incident-after-finding-the-woman-alone-in-the-house-the-case-of-rape-of-a-married-woman/

बसंत बड़ा द्वारा व्यवस्था कर उन्हें पेट्रोल दिया गया। प्रार्थी ने उन अज्ञात व्यक्ति से पेट्रोल के पैसे की मांग किया तो वे पैसा नहीं दिये और पेट्रोल की मांग करते हुये बसंत बड़ा के दुकान में प्रवेश किये और हथियार दिखाते हुये गल्ला में रखे नगदी रकम 15000 हजार को लूटकर भाग गये।

https://theprimenews24.com/the-prime-news-kotwali-police-revealed-the-case-of-theft/

मामले में पुलिस ने बसंत बड़ा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 382, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की , इस दोरान लगातार पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

https://theprimenews24.com/big-breaking-jashpur-a-conspiracy-to-kill-was-hatched-by-giving-a-betel-nut-of-20-thousand-former-naxalites-were-also-involved-in-carrying-out-the-incident-what-happened-to-shoot-and-kill-an-elderl/

पुलिस द्वारा सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी बसंत किण्डो एवं सहयोगी आरोपी 17 वर्षीय नाबालिग को पूछताछ हेतु चौकी में लाया गया। आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अन्य 2 आरोपियों के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किये। उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग मोटर सायकल एवं 2 नग मोबाईल को जप्त किया गया।

https://theprimenews24.com/trust-campaign-under-the-trust-campaign-the-chaupal-of-trust-is-being-organized-across-the-district-so-far-167-village-defense-committees-have-been-formed-villagers-are-being-made-aware-through-mo/

 

वही पुलिस ने आरोपी बसंत किण्डो उम्र 22 साल निवासी दुर्गापारा थाना बगीचा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, सहआरोपी नाबालिग बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है,

https://theprimenews24.com/video-children-enjoying-the-summer-camp-children-getting-trained-in-the-camp-the-spirit-of-creative-activity-coming-in-the-children-indoor-outdoor-games-creating-confidence-in-the-children/

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. भगत, चौकी सोनक्यारी से प्र.आर.विरेन्द्र सनमानी, आर.उमेष भारद्वाज, आर.महेष्वर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Rashifal