
जशपुर द प्राइम न्यूज़ : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में जिले की बगीचा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 366(क), 376 (2)(एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया है,
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना बगीचा क्षेत्र निवासी प्रार्थी ने 30 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की 28 अप्रैल के दिन में लगभग 1 बजे बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में धारा 363 के तहत् अपराध दर्ज कर नाबालिक की तलाश शुरू की,
पुलिस की जांच एवं विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से पता-तलाश कर 3 मई को नाबालिग को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। वहीं नाबालिग से पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया है , जिसपर पुलिस ने आरोपी सखिन्दर राम उर्फ बुटन उम्र 22 साल निवासी रेंगले थाना बगीचा पर धारा 366, 366(क), 376 (2)(एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,
विवेचना कार्यवाही, अपहृता बालिका की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. सकलू राम भगत, स.उ.नि. नीता कुर्रे, प्र.आर.मनोज सिंह, आर.अमित त्रिपाठी, आर. सुधीन मिश्रा, म.आर. सुषमा पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
