मुंगेली जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जरहागांव द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम भथरी में अपने घर के सामने एक बेग में प्रतिबंधित *नशीला इंजेक्शन 67 नग रेक्सोजेसिक (2 एमएल) एम्पुल, 42 नग एविल (10 एमएल), 30 नग निडिल सुई* के साथ एक अपचारी बालक को पकड़ा गया जिसमें विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए थाना जरहागाव में अपराध क्रमांक 225 /22 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है, इसी प्रकार थाना पथरिया द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी दुर्गेश राजपूत पिता भारत लाल राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन जोता थाना पथरिया द्वारा शराब बेचने हेतु ले जाने की सूचना पर अटल चौक पथरिया में घेराबंदी किया गया। आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3200/- रूपये एवं तस्करी मे प्रयुक्त एफ जेड एस मोटर साईकल क्रमांक सीजी 09 जेई 1035 कीमती 60000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 243 /22 धारा 34(2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभीरक्षा में भेजा गया ।
जिले में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 5 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा 1 आरोपी, थाना लोरमी द्वारा 1 आरोपी तथा थाना लालपुर द्वारा 3 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी नशे के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।
