CRIME NEWS : डीजल चोरी कर बेचने वाले 5 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियो के कब्जे से चोरी का 2 लाख से अधिक का डीजल सहित 3 वाहन किया गया बरामद,,,

SHARE:

 

जांजगीर जिले की बलौदा पुलिस पुलिस ने डीजल चोरी के मामले का खुलासा किया है ,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.10.22 को थाना बलौदा क्षेत्र में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक मनीष परिहार के नेतृत्व पुलिस की विशेष टीम एंव बलौदा पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम बुडगहन एवं सराईताल के कई ठिकानों पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी (1) रमेश कुमार बरेठ निवासी सराईताल बुडगहन (2) संतोष कुर्रे हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन , (3) कृष्ण कुमार कश्यप निवासी बैजलपुर (4) प्रवीण कुमार कुर्रे निवासी बिरगहनी (5) अभिमन्यु कुर्रे निवासी डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन के कब्जे में अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया

आरोपी रमेश कुमार बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000/ रूपये एंव घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप टेंकर क्र. सी.जी. 12 ए.आर. 6883 पुराना (किमती- 6,00000) रूपये (2) संतोष कुर्रे उम्र 38 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 1000 लीटर डीजल किमती 95,000/ रूपये एंव घटना में प्रयुक्त पीकअप कैंपर (पुराना) किमती 4,00000/ रूपये , (3) कृष्ण कुमार कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी बैजलपुर एवं 04 प्रवीण कुमार कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिरगहनी दोनो से 500 लीटर डीजल किमती 47,500/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त बोलरो वाहन क्र. सी.जी. 11 बी.एफ. 2503 किमती 6,00000/ लाख रूपये (5) अभिमन्यु कुर्रे उम्र 34 वर्ष निवासी हरदी विशाल हा.मु. डिहारीन मंदिर सराईताल बुडगहन से 800 लीटर डीजल किमती 76,000 रूपये कुल 04 प्रकरण में आरोपियो के कब्जे से 31,00 लीटर डीजल किमती 295,000 / रूपये एंव घटना में प्रयुक्त 03 वाहन 02 पीकअप एक बेलेरो किमती 16,00000/ रूपये को बरामद किया गया

उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. /379 , 285 भादवि के तहत कार्यवाही कर दिनांक 16.10.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरी. सुरेश ध्रुव ,उप निरी. पुष्पराज साहू , सउनि दिलीप सिंह , सउनि रामप्रसाद बघेल प्र.आर. अवधेष तिवारी , अरूण कौषिक , राजमणी द्विवेदी म.प्र.आर. रामकुमारी मार्को आर0 देवराज लसार , हेंमत साहू , दिलीप माथुर , विरेन्द्र टंण्डन , गौरीषंकर राय , उमेष वैष्णव , श्रीकांत सिंह , रोहित कहरा , रामकुमार कंवर , एवं पदमराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,