नाबालिग लड़की को अपहरण कर दुस्कर्म करने वाले आरोपी मनोज उर्फ गोलू यादव को फास्टरपुर पुलिस ने ग्राम लोहांडी जिला रायपुर से गिरफ्तार किया है,मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी 2019 को प्रार्थी ने थाना फास्टरपुर में अपनी नाबालिक बेटी को संदेही आरोपी मनोज यादव उर्फ गोलू द्वारा बलहा-फुसलाकर भगा कर लेजाने की रिपोर्ट पर थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 16/2019 धारा 363, 366 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किय गया।
पुलिस ने प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से नाबालिग अपहृता एवं आरोपी मनोज यादव का ग्राम लोहांडी अटल आवास के सामने रायपुर में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी मनोज यादव के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 376 भादवि एवं 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक, माधो सिंह परिहार, आरक्षक चन्द्रभूषण राजपूत, महिला आरक्षक हेमलता साहू एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
