ताजा खबरें

Crime news : बट सावित्री पूजा स्थल पर युवक द्वारा गंदगी फेकने के मामले में, पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टो में किया गिरफ्तार

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ बट सावित्री पूजा के दौरान एक समुदाय विशेष के आरोपी द्वारा पूजा कर रही महिलाओं पर प्रदूषित पानी फेंकने के मामले को लेकर बीती रात जम कर बवाल हुआ। जानकारी के मुताबिक इस अशोभनीय हरकत करने की घटना से नाराज महिलाएं, ओर मुहल्लेवासी कोतवाली पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर, वहीं मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

https://theprimenews24.com/police-due-to-the-highway-patrolling-team-the-lives-of-hundreds-of-people-injured-in-the-road-accident-so-far-while-the-team-is-making-the-common-people-aware-of-the-traffic-rules/

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरना नगर की है। इस समय में सिटी कोतवाली के इंचार्ज केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओं ने लिखित शिकायत युवक के खिलाफ की थी जिसमें पीड़ित महिला दुर्गा भगत सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे वह बस्ती की अन्य महिलाओं के साथ बरगद पेड़ के नीचे बट सावित्री की पूजा कर रही थी।

https://theprimenews24.com/cyber-school-under-the-trust-campaign-by-jashpur-police-cyber-schools-are-being-set-up-across-the-district-to-avoid-cyber-crime-people-are-being-made-aware-through-mobile-police-s/

इसी समय एक बाइक में सवार दो अज्ञात युवक रूके। इनमें से एक युवक बाइक से उतर कर पूजा स्थल पर लघु शंका करने के लिए पेंट की जीप खोलने लगा। यह देख कर उन्होनें उस युवक को पूजा स्थल पर इस तरह की अशोभनिय हरकत न करने की समझाईश दी।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-husband-and-wife-came-out-together-mourning-spread-in-the-village-the-wife-could-not-bear-the-shock-of-her-husbands-death-due-to-akashi-lightning-while-the-third-meaning-came-ou/

पीड़िता के मुताबिक नसीहत सुन कर शराब के नशे में धुत्त युवक भड़क गया और आपत्तिजनक बातें करने लगा,जिससे उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची। उटपटांग बातें करते हुए अज्ञात आरोपि अपने एक साथी के साथ चला गया। कुछ देर के बाद वह फिर वापस आया और प्लास्टिक की थैली में दूषित जल पूजा स्थल की ओर फेंक दिया ओर उसी तरह की अशोभनिय हरकत करने लगा। इस घटना से महिलाएं,बट सावित्री की पूजा पूरी नहीं कर पाई और घर लौट कर,स्वजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-three-died-due-to-lightning-the-chief-minister-expressed-grief-over-the-death-announced-4-4-lakh-assistance-to-the-victims-families/

जिसके बाद महिलाएं,स्वजनों के साथ कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करें कोतवाली प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि प्रार्थी दुर्गा भगत की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा 295 के तहत अपराध दर्ज करते हुए,शहर के चीर बगीचा निवासी नसीम पिता नाजिर को गिरफ्तार कर लिया है।

https://theprimenews24.com/women-are-becoming-aware-of-the-use-of-expression-app-for-the-trust-campaign-of-the-police-result/

 

Rashifal