ताजा खबरें

Craim news: आरोपी ने किया था गांव के युवक की हत्या।

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा।

होलिका दहन की रात्रि हुई थी हत्या…

लोहे के हथियार से किया था सिर पर हमला…

बेमेतरा जिला के हरदास गांव में एक युवक के हत्या का है। बताया गया कि हत्या का मामला बीते मार्च माह में होलिका दहन की रात्रि का है। जिस रात को आरोपी ने अपने पुरानी रंजिस के चलते युवक के सिर पर लोहे के हथियार से प्राणघातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। न्यायालय से मिली जानकारी अनुसार हत्या करने वाले आरोपी सनेत निषाद को प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पीठासीन अधिकारी पंकज सिन्हा ने प्रकरण में निर्णय देते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। प्रकरण में शासन की ओर से लोक अभियोजक दिनेश तिवारी ने पैरवी किया।

Rashifal