जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की कुनकुरी और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के काले कारोबारी को गिरफ्तार किया है,आरोप है कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजे की पुड़िया बना कर बेचने का कारोबार किया करता था पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा जप्त किया है,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम-नान्दोटोली का गौतम यादव अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-कुनकुरी मनीष कुंवर के हमराह थाना-कुनकुरी एवं थाना-नारायणपुर पुलिस स्टॉफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम-नान्दोटोली पहुंचकर गौतम यादव के मकान को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, संदेही आरोपी गौतम यादव के बेडरूम में एक पुराना बैग में पन्नी में बंधा करीबन 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 4000 रूपये का पैकेट बैग के अंदर घर में रखा हुआ मिला, आरोपी के कब्जे से लोहे का तराजू 01 किलो का 01 बाट, 500 ग्राम का 01 बाट, 200, 100 व 50 ग्राम का 01-01 बाट तथा गांजा बिक्री का रकम 510/-रूपये गवाहों के समक्ष आरोपी से जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया, आरोपी गौतम यादव उम्र 36 वर्ष निवासी-नान्दोटोली को धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 18 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं गांजा जप्त करने तथा आरोपी गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में श्री मनीष कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, प्र0आर कार्तिक भगत, आर.क्र. विनोद तिर्की,आर.आर.जगदीश मरावी एवं पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।