Crime news : छोटी सी बात को लेकर बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या, वजह जान कर चोंक जाएंगे आप,पढ़िए पूरी खबर,,,,

SHARE:

The prime news : जांजगीर चांपा जिले की जैजैपुर पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार किया है, इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 मई को प्रार्थिया सन्तोषी अपने पति छोटेलाल़ उम्र 21 वर्ष निवासी तुषार सबरिया डेरा थाना जैजैपुर रात्रि करीबन 1 बजे अपने पति एवं 1 वर्षीय पुत्र के साथ घर के आंगन में सोयी थी तभी मृतक का बड़ा भाई नंद कुमार लोहे के फरसे से मृतक छोटेलाल के गर्दन पर हमला कर हत्या कर दिया।

आरोपी द्वारा अपने भाई को मारने के बाद वहां उपस्थित उसकी पत्नी को भी मारने के लिए दौड़ाया किंतु मृतक की पत्नी अपने बच्चे को लेकर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपी भाई नंद कुमार उर्फ नंदू गोड़ भाई की हत्या करने के बाद धारदार हथियार फरसा को अपने घर के पास नया तालाब के पास झाड़ी में छुपा दिया, वहीं आरोपी भाई मौके से भागकर गांव के ही ग्राम तुषार के सबरिया डेरा में छुपे होने की जानकारी मिलने पर आरोपी की घेरा बंदी कर उसे भागने का अवसर न देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने छोटे भाई के पत्नी की चरित्र पर शंका करना कुछ भी कहने पर विवाद करना दो दिन पूर्व आरोपी अपने जमीन के हिस्से का दो कट्टी चावल व पांच हजार रूपये अपने छोटे भाई छोटेलाल के घर से ले आया था जिस बात पर दोनों के बीच वाद विवाद एवं गाली-गलौच हुआ था। कई दिनों से दोनों के बीच छोटी छोटी बात पर झगड़ा विवाद गाली गलौच होते आ रहा था इसी पारिवारिक विवाद की वजह से व जमीन हिस्सा की विवाद पर आरोपी नंद कुमार द्वारा अपने छोटे भाई छोटेलाल की लोहे के फरसा धारदार हथियार से हत्या करना स्वीकार किया गया।

मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जहॉ से आरोपी नंदकुमार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी जैजैपुर, सउनि संतोष तिवारी, मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आर. राजेश यादव, जयप्रकाश उरांव, संजय सोनवानी, कामता मार्च, गोपेश्वर नेताम एवं विरेन्द्र सिदार का विशेष योगदान रहा है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,