मुंगेली: जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना जरहागांव द्वारा मुखबिरों की सूचना से ग्राम केशरूवाडीह में दबिश देकर आरोपी रोहित जांगड़े के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 2148/22 धारा 34(2), 59क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना जरहागांव द्वारा मुखबिरों की सूचना से ग्राम बीरगहनी में दबिश देकर आरोपी अजीत सिंह के कब्जे से 3.25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(1),क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 02 व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना जरहागांव द्वारा 01 व्यक्ति एवं थाना पथरिया द्वारा 01 व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे 10 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम कोलिहा में दबिश देकर आरोपी हेमू साहू एवं 02 अन्य से जप्त राशि 2650/- रूपये, एवं आरोपी कांशी कोसले एवं 02 अन्य से जप्त राशि 2150/- रूपये, थाना जरहागांव द्वारा ग्राम पदमपुर में दबिश देकर आरोपी राजू जांगड़े से जप्त राशि 790/- रूपये, थाना मुंगेली द्वारा ग्राम नवापारा में दबिश देकर आरोपी आनंद कुमार आहिरे से जप्त राशि 500/- रूपये, थाना लालपुर द्वारा ग्राम मारूकापा में दबिश देकर आरोपी धनराज माथुर से जप्त रािश 210/- रूपये एवं ग्राम बैगाकापा में दबिश देकर आरोपी लक्ष्मीकांत से राशि 790/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
