Crime news : टुल्लू पंप चोर गिरोह का पर्दाफाश, टुल्लू पंप की चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 नग टुल्लू पंप जप्त,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : नारायणपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही टुल्लू पंप की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 3 नग टुल्लू पंप भी जप्त किया है आरोपियों द्वारा टुल्लू पंप को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र यादव उम्र 24 साल निवासी बासनताला ने 6 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके अपने कुंआ में हाफ एचपी का टुल्लू पंप 33350 रुपये में खरीद कर लगाकर रखा है जिसे 3 मई की रात में कोई कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया। प्रार्थी अपने टुल्लू पंप का आस-पास पता-तलाश किया कोई पता नहीं चला, उसी दौरान गांव के एक अन्य व्यक्ति ने उसे बताया कि उसके कुंआ में लगे टुल्लू पंप को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना नारायणपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि बासनताला के कुछ लोग चोरी किया हुआ टुल्लू पंप को विक्रय करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर बसंत एक्का एवं अलेक्सियुस कुजूर से टुल्लू पंप के संबंध में पूछताछ कर उनके पास चोरी का 3 नग टुल्लू पंप मिलने पर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त चोरी की अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया।

मामले में आरोपी बसंत एक्का उम्र 40 साल एवं अलेक्सियुस कुजूर उम्र 52 साल दोनों निवासी बासनताला को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगसाय पैंकरा, आर. धनेष्वर साय, आर. वेद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal