
छत्तीसगढ़: जशपुर जिले के डोंगादरहा गांव में एक चौंकाने वाली घटना में महिला सरपंच श्रीमती प्रभावती सिदार 37 की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब वह अपने घर के आंगन में स्नान कर रही थीं, और अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना दोपहर करीब 12 बजे के आसपास कि है। हमलावर वारदात के बाद तुरंत फरार हो गए, जबकि घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। प्रभावती को उनके भतीजे ने कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना जारी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
